सेंधवा दो दिन से लापता युवक का तालब में मिला शव

Jansampark Khabar
0

 



साजिद राजधानी सेंधवा


दो दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव पुलिस पहुंची मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंधवा के सरकारी अस्पताल भेजा 


 दो दिन पूर्व शहर के नाले पार निवासी कैलाश वाडिले ने शहर थाने में आ कर अपने 19 वर्षीय पुत्र नमन वाडिले की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

 पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश में जुड़ गई थी इसी बीच शहर के मोती बाग चौक में एक केमरे में नजर आया था युवक उसके बाद गुरुवार को जैसे ही खबर लगी कि शहर के गुरुकुल स्कूल के पीछे स्थित तालाब में एक युवक की लाश होने की सूचना मिली शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को तालाब से निकला तो मृतक की पहचान 19 वर्षीय नमन वाडिले के रूप में हुई इसके बाद मर्तक के परिजनों को सूचित कर मर्तक युवक को पोस्टमाटम के लिए सेंधवा के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा पुलिस मामले की जांच में जुटी है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)