नगर में निकली दो कांवड़ यात्राएं एवम दो कांवड़ यात्राएं आई

Jansampark Khabar
0






इक़बाल खत्री


खरगोन जिले के गोगावां तहसील मुख्यालय पर रविवार का दिन पूरी तरह धर्ममय हो गया। नगर में दो कांवड़ यात्राएं निकाली गई ।वही दो यात्राओं का नगर में आगमन हुआ।

    मां वेदा तट स्थित वेदश्वर महादेव मंदिर से कांवड़ पूजन कर कांवड़ यात्राएं प्रारंभ होती है ।सुबह 9.30 बजे वेदा तट से एक कांवड़ यात्रा निकली जो नगर भ्रमण पश्चात नागेश्वर महादेव मंदिर पर पूर्ण हुई । वही दूसरी कांवड़ यात्रा महिलाओ एवम बच्चों की दोपहर 2 बजे वेदा तट से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर ग्राम सुरपाला शिवमन्दिर पहुंच कर भगवान शिव का अभिषेक कर पूर्ण हुई ।

दोनो कांवड़ यात्रियों का नगर में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई साथ ही स्वल्पाहार करवाया गया । 

वहीं दोपहर 12 बजे ग्राम सुरपाला से महिलाओ की कांवड़ यात्रा नागेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर यात्रा पूर्ण हुई ।

शाम 7 बजे धर्म जागरण कांवड़ यात्रा जो सुबह 9 बजे ग्राम सगुर भगुर माँ बागेश्वरी माता मंदिर से शुरू हुई जो ग्राम टेमा,बेहरामपुर,बिलाली,घुघरियाखेड़ी,बजरंगपुर होते हुए गोगावा नगर भ्रमण कर नागेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। भगवान का अभिषेक  करने के पश्चात यात्रा का समापन किया गया । प्रतिवर्ष निकलने वाली इस यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)