घरेलू उपयोग में लाए जाने वाले गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग किए जाने पर की कार्यवाह

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री

अलीराजपुर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर  तपीस पांडे ने बताया कि अति आवश्यक वस्तु के गैर कानूनी रूप से उपयोग रोकने के निर्देश कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा दिए गए थे प्राप्त निर्देश के परिपालन में  चांदपुर रोड स्थित है।   होटलों  की जांच की गई । जांच के दौरान होटल बालाजी में घरेलू उपयोग में लाए जाने वाले गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था । मौके पर पंचनामा बनाकर खाद्य विभाग अधिकारी को संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए और घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किया गया । भ्रमण के  दौरान उन्होने सोण्डवा रोड स्थित मांस - मदिरा की दुकान जो कि खुले में संचालित थी उससे उक्त दुकान संचालित न करने के निर्देश दिए और साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की दुकान का संचालन करने पर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।


                                                      

                                                                  सफलता की कहानी

अलीराजपुर  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने न सिर्फ अपनी बहन का ख्याल रखा बल्कि पूरे प्रदेश की बहनों को भी राखी की सौगात दी । 250 रुपये को नेक इस माह  देकर राखी का उपहार दिया जाएगा । यह बात राधिका राठौड़ निवासी खट्टाली ने कही । इस उपहार के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व राज्य शासन की लाडल्ी बहना योजना के तहत लाभ मिलने से आभार व्यक्त करती हुॅ

एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत सोंडवा तहसील परिसर में
वृक्षारोपण का आयोजन किया -    एसडीएम   सी जी गोस्वामी


अलीराजपुर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सी जी गोस्वामी ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश अनुसार जिले में हरियाली अमावस्या के अवसर पर एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत सोंडवा तहसील परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । उन्होने बताया कि इस दौरान अनुविभाग के अधिकारी ,ं कर्मचारी , पटवारी एवं ग्राम कोटवारों आदि द्वारा लगभग 600 पौधे रोपित किए गए । इस दौरान उन्होने बताया जिला प्रशासन द्वारा जिले में राज्य शासन के निर्देश अनुसार हरियाली व वन का क्षेत्रफल को बढाने का निरंतर प्रयास किए जा रहे। निश्चित ही भविष्य में इस अभियान के सुखद परिणाम हम सब के लिए लाभदायक होगे।


                                                             



 



   सफलता की कहानी

अलीराजपुर  इस बार की राखी का त्यौहार हमारे लिए एक खुशी की सौगात लाया है  इस बार हमें किसी पर निर्भर होकर इस आयोजन की तैयारी नहीं करनी होगी हम खुद ही अपने भाइयों और बच्चों के लिए राखी और अन्य सामान खरीद पाएंगे  यह बात सुनिता निवासी बडी खट्टाली ने कही । उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी बहनो को 250 रुपये अतिरिक्त राशि देकर कुछ इस तरह से 1500 की राशि प्राप्त होगी । जिसके लिए हम बहने राज्य शासन व भाई मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार व्यक्त करती है।


                                24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 5.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


 अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 5.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -6.0 , जोबट में -8.2 ,उदयगढ़ में -4.0, च. शे. आ. नगर में -3.3, कट्ठीवाड़ा -9.0, सोण्डवा में -0.0 कुल 30.5 वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 07 अगस्त तक 576.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -687.6, जोबट -639.1, उदयगढ़ -512.9, च. शे. आ. नगर -487.6, कट्ठीवाड़ा -798.0 , सोण्डवा -335.0 कुल 3460.2 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 569.1 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)