असम में अब शहर-काज़ी मुस्लिम-विवाह पंजीकरण नही कर पाएंगे...
August 21, 2024
0
दिसपुर / अब असम में कज़ियात के शहर काज़ी मुस्लिम-विवाह पंजीकरण नही कर पाएंगे मुस्लिम-विवाह पंजीकरण अब सरकार करेगी असम की हेमंत बिस्वा सरमा सरकार के मुस्लिम-विवाह पंजीकरण विधेयक बिल मंजूर हो गया है असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा कैबिनेट में मुस्लिम विवाह पंजीकरण बिल पेश किया गया जहाँ इस बिल को मंजूर कर लिया गया इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने अपने अकाउंट X पर दी। इस बिल में दो प्रावधान जोड़े गए है पहला ये की अब मुस्लिम विवाह पंजीयन कज़ियात में शहर काज़ी नही करेंगे अब इसका पंजीयन सरकारी विभाग में होगा दूसरा प्रावधान इसमें ये जोड़ा गया है की इसमें बाल-विवाह के पंजीयन को अवैध माना जाएगा, इससे बाल-विवाह पर रोक रहेगी।
Tags