सेंधवा मुस्लिम खाटीक बकर कस्साब कुरेशी समाज का इस्तकबालीया प्रोग्राम

Jansampark Khabar
0


साजिद 

जिले के अलग-अलग गांव कसबो से आए हुए सदर हजरात और जिला कमेटी के मेंबर  सेंधवा में इस अजीमोशान महफिल में शामिल हुए प्रदेश के सपरस्त हाजी सत्तार क़ुरैशी साहब की  मौजदगी ओर प्रेदश अध्यक्ष वाहिद क़ुरैशी साहब की मौजदगी में जिला कमेटी के मेंबरों का भी इस्तकबाल किया गया। 

 एजाजनामें दिए गए वह समाज के हित में फैसला लेते हुए कहा गया है कि आज कैसे महंगाई के दौर में बड़ी सगाई करना फिजूल खर्ची है कम से काम में सिर्फ रुसुम की जाए वही एजुकेशन को लेकर भी समाज के जिम्मेदारों में चर्चा की गई 

 समाज के जिला अध्यक्ष समीर शेख पत्रकार ने अहम मुद्दों पर चर्चा की ओर समाज के लोगो के बहेतर भविष्य के लिए काम करने की बात कही

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)