वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमति गंगा बारेला की सेवानिवृत्ति पर आकास एवं अजाक्स संगठन ने सम्मान कर दी विधाई

Jansampark Khabar
0
42 वर्ष की शासकीय सेवा के बाद हुई श्रीमति गंगा बारेला सेवानिवृत




बिलाल खत्री

अलीराजपुर आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) एवं अजाक्स संगठन ने माध्यमिक विद्यालय मालवाई की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमति गंगा बारेला की 42 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त होने पर शाल,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और विधाई दी गई है।आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिहं तोमर ने कहा कि सेवानिवृति एक शासकीय प्रक्रिया हैं,आपकी 42 साल की लंबे समय की शासकीय सेवा का अनुभव अब सामाजिक सेवा एवं परिवार के लिए स्वत्रंत होकर काम करना चाहिए।अजाक्स जिला अध्यक्ष रतनसिंह रावत ने कहा कि आप से अपेक्षा हैं कि आपको जब जब समाज के द्वारा याद किया जाता है,आप मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे ओर उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई।इस अवसर पर आकास जिला उपाध्यक्ष लालसिह डावर,सक्रिय सदस्य बैठा लाल ओहरिया,रमेश डावर, प्रोफेसर राकेश आवासीया, जैलसिंह चौहान, गुलाबी तोमर,अन्नू चौहान,सुषमा जमरा,शीला ओहरिया,जिला पंचायत सदस्य रिंकुबाला डावर, जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश, विक्रम सिंह चौहान, एसीएस जिला अध्यक्ष विजय कनेश परिवार से योगेंद्र बारेला,ब्रजेंद्र बारेला,प्रतिभा चौहान, सिकदार चौहान आदि उपस्थित होकर स्वस्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)