वरिष्ठ स्तर से प्राप्त निर्देश के पालन में आज एसडीएम कुक्षी श्री प्रमोद गुर्जर एवं एसडीओपी कुक्षी श्री सुनील गुप्ता ने टी आई राजेश यादव के साथ में शासकीय अस्पताल कुक्षी का सुरक्षा दृष्टि से निरीक्षण किया, जो इनके द्वारा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे, बाउंड्री वॉल गेट ,सिक्योरिटी गार्ड एवं पुरुष वार्ड ,महिला वार्ड सहित समस्त भवन का निरीक्षण किया गया मौके पर उपस्थित बीएमओ अभिषेक रावत को अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने ,सिक्योरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाने एवं खुली जगह पर गेट लगवाने, डार्क एरिया में अच्छी किस्म के हैलोजन लगवाने संबंधित निर्देश दिए गए, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सुरक्षा के लिए 24 घंटे में केवल तीन गार्ड होना पाए गए जो अपर्याप्त है, वाहन पार्किंग पर कोई गार्ड नहीं होना पाया गया ,महिला वार्ड में केवल रात्रि में ही गार्ड रहती है, ,इन सभी बिंदुओं की पूर्ति के लिए बीएमओ रावत को निर्देश दिए गए, दिन और रात्रि के समय अस्पताल परिसर में पुलिस के द्वारा लगातार निगरानी रखकर गस्त की जा रही है