खरगोन जिले के समस्त थानों के कोर्ट मुंशी एवं समंस/वारंट मुंशियों के लिए आयोजित किया गया 01 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
प्रशिक्षण मे जिले के समस्त थानों से लगभग 50 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे
मंडलेश्वर न्यायालय मे दिया गया प्रशिक्षण
समस्त न्यायालय व स्टाफ को भी कार्यशाला मे जोड़ा गया था ऑनलाईन
प्रशिक्षण मे जिले के समस्त थानों से लगभग 50 से अधिक पुलिसकर्मी रहे मौजूद
इक़बाल खत्री
खरगोन। भारत मे 01 जुलाई 2024 से नवीन कानून लागू होने के पश्चात उसके सफल क्रियान्वयन हेतु लगातार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशालाये आयोजित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है । दिनांक 02.08.2024 को नवीन कानून लागू होने के पश्चात ऑनलाइन जारी समन/वारंट तमिली कोर्ट एवं पुलिस की भूमिका के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर में जिले के समस्त न्यायालयीन कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के मध्य कार्यशाला का आयोजन किया गया । समन/वारंट की तमिली की नई प्रणाली के संबंध मे 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन न्यायालय मंडलेश्वर मे किया गया ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुनील कुमार जैन, द्वितीय सत्र न्यायाधीश श्री दीपक चौधरी के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त कोर्ट का स्टाफ एवं थानों के कोर्ट मुंशी, समंस/वारंट मुंशी, समंस/वारंट शाखा खरगोन, सीसीटीएनएस शाखा खरगोन में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को कोर्ट के द्वारा आपराधिक प्रकरणों में CIS Portal पर Auto Generation Processes के माध्यम से प्राप्त होने वाले ऑनलाईन समंस/वारंट के निष्पादन की प्रक्रिया के बारे मे प्रशिक्षण दिया जाकर अवगत कराया गया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे लगभग 50 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया , जिसके अतिरिक्त मंडलेश्वर न्यायालय का स्टाफ व जिले के समस्त न्यायालय व स्टाफ को भी कार्यशाला मे जोड़ा गया था ।