बिलाल खत्री
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिए है कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जाए ताकि लोगों स्वास्थ्य लाभ ले सके और जिले में कही भी अवैध चिकित्सा का संचालन न हो । इसी निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर तपीस पांडे द्वारा अलीराजपुर के कुम्हारवाड़ा स्थित क्लीनिक की जांच की । इस दौरान संबंधित द्वारा क्लीनिक संचालन संबंधी कोई भी दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं कराने पर क्लीनिक के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सा अधिकारी को संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। उन्होने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगामी दिवसों में भी जारी रहेगी ।
जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 25 आवेदन पत्र प्राप्त हुए |
अलीराजपुर प्रति मंगलवार की भांति जनसुनवाई डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में आयोजित की गई है। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 25 आवेदन पत्र प्राप्त हुए ।जनसुनवाई में उदयगढ़ विकासखंड के बोरी ग्राम के निवासी आवेदक जफर दीतावत ने बताया की कोरोना काल–2020 में उनका बच्चा बोरी स्थित निजी विद्यालय के कक्षा 8 वी में पढ़ाई करता था विद्यालय द्वारा उस समय की ट्यूशन फीस की अनुचित मांग की जा रही है साथ ही बच्चे की एसएलसी भी नहीं सौंपी जा रही है जिससे बच्चे का भविष्य में किसी अन्य संस्था में शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाएगा । आवेदक ने कहा कि उक्त विद्यालय से एसएलसी दिलाई जाए । इस आवेदन पर डिप्टी कलेक्टर ने तत्काल जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए साथ ही उक्त आवेदन पर की जा रही कार्यवाही से जिला मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए ।इसी तरह जनसुनवाई में पार्थश कोठारी ने आवेदन दिया की उसके द्वारा कुछ वर्ष पूर्व में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में राशि एकत्रित कर एफडी कराई गई थी, एफडी का समय पूर्ण होने के बावजूद आज दिनांक तक राशि लौटाई नहीं जा रही, आवेदक ने कहा कि उक्त राशि दिलाई जाए। इस आवेदन को जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इसी तरह इस जनसुनवाई में हैण्डपम्प खनन , अतिक्रमण हटाने , कृषि भूमि को मुक्त कराने , नामांतरण , बंटवारे , पशु बाजार अन्य जगह लगाने , आदि प्रकार के शिकायत प्राप्त की गई ।
24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 5.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 5.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -7.8 , जोबट में -7.0 ,उदयगढ़ में -4.4, च. शे. आ. नगर में -5.3, कट्ठीवाड़ा -6.0, सोण्डवा में -0.0 कुल 30.5 वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 06 अगस्त तक 571.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -681.6, जोबट -630.9, उदयगढ़ -508.9, च. शे. आ. नगर -484.3, कट्ठीवाड़ा -789.0 , सोण्डवा -335.0 कुल 3429.7 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 568.3 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।
शासकीय आईटीआई में सत्र 2024 में ऑनलाइन प्रवेश
अलीराजपुर मध्यप्रदेश स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाइन के अधिकृत सहायता केन्द्रों से अथवा मध्य प्रदेश स्थित किसी भी कियोस्क से https://mpiticounselling.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in उपलब्ध है। जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अलीराजपुर,जोबट,सोण्ड़वा,भाभरा,कठठीवाडा एवं उदयगढ में विभिन्न ट्रेड़- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्ड़र, कम्प्यूटर आपरेटर प्रोग्रामिंग एण्ड़ असिस्टेंट, स्वीइंग टेक्नालाजी, ड्राफ्टसमेन सिविल, मैकेनिक डीजल में न्यूनतम योग्यता दसवी उत्तीर्ण एवं स्वीइंग टेक्नालाजी (सिलाई) हेतु न्यूनतम योग्यता 8वी उत्तीर्ण के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही संपादित होना है। आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग 06 अगस्त 2024 से प्रारंभ होकर अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आई.टी.आई में संपर्क करें ।
-