दो मोटर साइकिल की आपसी में हुई टक्कर

Jansampark Khabar
0
थाना कसरावद क्षेत्र दोगांव के पास दो मोटर साइकिल की हुई आपसी टक्कर



 घायलों को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया 


इक़बाल खत्री


खरगोन । दिनांक 27.08.24 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सुचना प्राप्त हुई कि, जिला खरगोन के थाना कसरावद अंतर्गत दोगांव के पास दो मोटर साइकिलो के आपस में टकरा गई है। इस दुर्घटना में 06 व्यक्ति घायल होने से पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सुचना प्राप्त होने पर तत्काल खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक अमर सिंह सोलंकी पायलेट सादिक शेख ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर हो जाने से 03 बच्चे, एक महिला एवं दो पुरुष घायल हो गये थे। डायल-112/100 एफआरव्ही एवं चिकित्सा वाहन द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल कसरावद पहुँचाया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)