साजिद राजधानी बड़वानी
बड़वानी जिले के अंजड यादव समाज ने सोमवार अनोखे अंदाज में अपने आराध्य देव श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया,दरअसल अंजड के यादव समाज व युवा संगठन द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर परिषद अंजड के कचरा गाडी, फायर ब्रिगेड, ट्रैक्टर सहित स्काई लिफ्ट व अन्य वाहन चालकों सहित नपा के सफाई कर्मचारियों ओर दरोगाओं को यादव समाज की युवतियों व मात्र शक्ति द्वारा रक्षा सुत्र बांधकर लंबी आयु व कुशल स्वास्थ्य की रक्षा सुत्र बांधकर मंगल कामना की गई। इस दौरान नपा सफाई दरोगा शंकर पाटीदार अंबाराम कौशल, फायर ब्रिगेड चालक शाहबुद्दीन बबलू कुरैशी, नपा कर्मचारी सहित यादव समाजजन उपस्थित रहे।
वहीं यादव समाजजनों ने बताया कि आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार विभिन्न आयोजन किए जाएंगे वहीं शाम को भजन संध्या का आयोजन कर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा