इक़बाल खत्री
खरगोन। जिले के गोगावां मे नागपंचमी उत्सव पर माँ वेदा तट से श्री नागेश्वर महादेव एवं श्री भीलट देव मंदिर तक धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा ।
नागपंचमी के एक दिन पूर्व चतुर्थी पर नागदेव गादी पर बैठक हुई। जिसमे भक्तो ने बाबा से अपनी अरज लगाई। वही नागपंचमी के दिन माँ वेदा के तट पर नाग जोड़ो, अभिमन्त्रीत छड़ो, कंगणी, कड़ो का पूजन किया गया पश्चात शोभायात्रा प्रारम्भ होकर नागदेव गादी पहुँची। नागदेव गादी से बड़ी संख्या मे भक्त सम्मिलित होकर मंदिर पहुँचे। शोभायात्रा में भक्त देव भजनो पर जमकर थिरके एवं बाबा ने भक्तो को आशीर्वाद दिया।मंदिर पहुंचकर बाबा एवं गादी सेवको ने आरती की उसके बाद भक्तो ने तुलादान कर मन्नत उतारी। मंदिर समिति अध्यक्ष एवं गादी मालिक सावरसिंह कानूनगो, सचिव अनिल गुप्ता, राजू पुजारी, सतीश महाराज, देवू बाबा, रवि बाबा, महेंद्र गोरे, हरि राठौड़, तिलोक राठौड़ एवं मंदिर समिति के भक्त उपस्थित थे।