चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में कुम्हार मोहल्ले की मंडी रोड़ वाली रपट पुलिया पर अविकसित भूर्ण नदी में तेरता पाया गया

Jansampark Khabar
0


एक बार फिर किसी ने ममता को किया शर्मशार


आलीराजपूर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा  में  स्थानीय कुम्हार मोहल्ले की तरफ जाने वाली रपट सहित पुलिया की नदी में एक अविकसित बच्चे का भ्रूण  तेरता पाया गया ।जिसको देखकर आम नागरिकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी गई है भ्रूण लड़की है या लड़का इसका पता जांच  करने के बाद ही चलेगा फिलहाल भ्रूण का शव पानी में ही तेर रहा है खबर लिखे जाने तक पुलिया पर आम नागरिकों की भारी भीड़ जमा होना शुरू हो गई है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)