मांगीलाल वर्मा
नानपुर_रक्षाबंधन का पर्व नानपुर मेें धूमधाम से मनाया गया। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर का त्योहार है. रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य होता है. रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है.रक्षाबंधन में राखी का सबसे अधिक महत्त्व है.इस दिन भाई अपने बहन को राखी के बदले कुछ उपहार देते है.बहनों ने भाईयों के भाल पे तिलक लगाकर हाथों में राखियां बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।भाईयों ने बहनों को उपहार देने के साथ उनकी रक्षा करने का वचन दिया। रक्षाबंधन के चलते बाजारों में काफी रौनक देखी गई। सुबह से ही बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ दिखाई दी। राखी और मिठाई दुकानों में सुबह से चल पहल दिखाई दी। रक्षाबंधन को लेकर छोटे छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। छोटे छोटे भाई बहन एक दूसरे को रक्षा सूत्र बाधने के साथ मुंह मीठा करते दिखे।