जोबट नगर परिषद द्वारा खेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Jansampark Khabar
0

 



बिलाल खत्री

अलीराजपुर जिले के जोबट में खेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप एसडीएम वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद जोबट सीएमओ सन्तोष राठौड़ एवं वरिष्ठ जन कल्याण समिति व पेंशनर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



सर्वप्रथम जोबट एसडीएम वीरेंद्र सिंह द्वारा विधि विधान के साथ पूजन कर पौधारोपण का शुभारंभ किया गया । पश्चात वरिष्ठ जन कल्याण समिति एवं पेंशनर संघ के संरक्षक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना एवं वरिष्ठ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष वाणी एवं पेंशनर संघ के अध्यक्ष तुकाराम ढोले द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया इसके बाद दोनों संघ सदस्य जिनमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिला सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया।



नगर परिषद के दीपक भाटी ने बताया कि इस दौरान करीब 351 पौधे लगाये गए। एसडीएम वीरेंद्र सिंह द्वारा पौधों को संरक्षण कर उनकी देखभाल करने का आह्वान किया एवं नगर परिषद द्वारा इस कार्य में पूर्ण रूप से लगने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि यहां इस स्थान पर पेवर लगाकर बाउंड्री वॉल बनाकर सौन्दर्यकरण

किया जाएगा।



इस अवसर पर डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना द्वारा पौधों के नियमित पानी देने एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आवाहन किया गया । वरिष्ठ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष वाणी ने आगंतुक सभी सदस्यों का स्वागत कर एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवाहन किया गया। कार्यक्रम के अंत में पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष तुकाराम ढोले एवं सचिन अर्जुन वर्मा द्वारा सभी सदस्यों का आभार माना गया ।



इस अवसर पर एसडीम डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, नगर परिषद सीएमओ संतोष राठौड़, दीपक भाटी, डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना, सुभाष वाणी तुकाराम ढोले, मांगीलाल जैन, चंद्रशेखर बर्वे , बाबूलाल वाणी, रमेश चंद्र वाणी, इकबाल भाई बोहरा, अनीस खान , दीपक राठौर, अर्जुन वर्मा ,बिशन सिंह चौहान, श्रीमती गीता सोलंकी, अजनार मैडम आदि महिला सदस्य एवं नगर परिषद जोबट के बड़ी संख्या में कमर्चारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)