बिलाल खत्री
बड़ी खट्टाली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस जामा मस्जिद चौक पर ध्वजारोहण किया इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने देश के वीर सपूतों और आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय जामा मस्जिद चौक पर मुस्लिम समाज के युवा एवं बुजुर्गों ने काफी उत्साह पूर्व ध्वजारोहण किया। आजादी के तरानो की गूंज साथ राष्ट्र की आन-बान शान तिरंगा पूरे सम्मान के साथ लहराया।ध्वजारोहण ग्राम के मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जहूर खत्री ने किया। इस अवसर पर मुस्लिम पंच के सदर इस्माइल खत्री एव मुस्लिम समाज के वरिष्ठ हाजी अहमद नरु खत्री,हाजी मुबारक खत्री,हाजी खलील खत्री, हाजी अनवर खत्री ,हाजी इक़बाल खत्री, बसीर चाचा, गफ्फार खत्री, असलम खत्री, कय्यूम खत्री, सलीम बाबा,सहित मुस्लिम समाज के समाज जन उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एव छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी छात्र-छात्राओं को मस्जिद चौक पर मिठाई के पैकेट वितरण किया।