बिलाल खत्री
अलीराजपूर गौवंश रक्षा वर्ष पर्व मनाया जाने हेतु हरियाली अमावस पर अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी गौशाला पंडित कमल किशोर नागर जी द्वारा संचालित गोपाल गौशाला नानपुर मे कल मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर मोहन यादव के आदेश अनुसार मध्य प्रदेश की सभी गौशालाओं में गौवंश रक्षा वर्ष मनाए जाने हेतु संबंध में आदेशित का गोपाल गौशाला में शाम 5:30 पर पालन किया गया 4 अगस्त 2024 रविवार हरियाली अमावस के पावन अवसर पर
गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया एव गो मिष्ठान एवं गो ग्रास सभी को माता को खिलाया गया ब्रह्मलीन लीलाराम ठाकुर, साजी वाणी की स्मृति में हरियाली अमावस के पावन पर्व पर गौमाता के लिए गो मिष्ठान बनाकर सभी गौ माता को खिलाया गया एवं पीपल और नीम का वृक्षारोपण किया गया श्रावण अमावस्या के अवसर पर संध्याकालीन बेला में ओम नमो भगवते वासुदेवाय एवं ओम नमः शिवाय का सामूहिक जाप समस्त गुरु भक्तों द्वारा गोपाल गौशाला परिसर में किया गया तत्पश्चात सहभोज का आयोजन हुआ हरि सत्संग समिति के वरिष्ठ सदस्य दिनेश लड्डा खट्टाली, का जन्मदिन गो माता पूजन कर सभी को माता को हरी घास खिलाया मनाया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा उपसंचालक डॉक्टर जी एस सोलंकी एवं डॉक्टर आर एल बेरवा की टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया गोपाल गौशाला समिति के उपाध्यक्ष तरुण कुमार लीलाराम व्यवस्थापक संतोष कुमार रामदास वाणी एवं मनीष कुमार हीरालाल वाणी गो एवं गोशाला उत्थान संघ के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सीताराम वाणी रमेश परवाल अध्यापक केशव वाणी दिलीप वाणी मुकेश वर्मा सुनील वाणी एवं गौशाला के सभी गौ सेवक उपस्थित रहे।