इक़बाल खत्री
खरगोन। यूं तो श्रावण के पवित्र मास मे शिवभक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा अनुष्ठान अभिषेक भजन कीर्तन मंदिरो में करते है। एवम पवित्र स्थानों पर कांवड़िए कावड़ लेकर जाते है । इसी कड़ी में जिले की गोगावां तहसील मुख्यालय से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के चलते महाकालेश्वर महिला मंडल द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। जो शनिवार सुबह 9 बजे गोगावां कालिका माता मंदिर परिसर माता घाट से प्रारंभ होकर। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुई । जिसका नगर मे जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । यह कावड़ यात्रा का पहला पड़ाव ग्राम बेड़िया रहेगा एवं दूसरा पड़ाव मां नर्मदा की नगरी ओंकारेश्वर रहेगा ।