खरगोन। प्रत्येक मुसलमान की यह ख्वाहिश
होती है कि वह अपने जीवन में एक बार मक्का और मदीना की जियारत करें। हज करने के लिए यह जरूरी है कि आपको आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहिए । हज केवल शक्षम( मालदार) लोगो पर ही फर्ज है।
लेकिन उमराह करने में कोई शर्त नहीं है। इसलिए लाखों मुसलमान हर साल उमराह के लिए भी जाते हैं ।इसी प्रकार बुधवार की शाम खरगोन और गोगावा से भी जायरीन उमराह के लिए खत्री हज उमराह धूलिया टूर से रवाना हुवे । बताया जा रहा हे के खत्री हज उमराह टूर बीते कई सालो से चल रहा है। जिसमे उमराह पर जाने वाले यात्रियों को अच्छी सेवा दे रहा है।
उमराह पर जाने वालो जायरीनों का लोगो ने गले मिलकर स्वागत करते हुवे नम आंखों से विदाई दी ।
उमराह के सफर जाने वाले जायरीन को विदा करने के लिए इकबाल हजारी ,इसहाक प्रिंस,लुक़मान खत्री, रहीम पावना,मेहमूद जी लोलाइंश,पत्रकार इक़बाल खत्री ,इसहाक भाई धूलिया व मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे ।