सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता रज़ा मुराद पहुँचे, स्वर्गीय आरिफ अकील के निवास पर, परिजनों से की मुलाकात...

Jansampark Khabar
0


 भोपाल / सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता रज़ा मुराद मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय आरिफ अकील के निवास लक्ष्मी टॉकिज सराय पहुँचे जहाँ उन्होंने आरिफ अकील के परिजनों से मुलाकात की इस दौरान आरिफ अकील के पुत्र और विधायक आतिफ अकील रज़ा मुराद के पास बैठे थे।


इस मौके पर अभिनेता रज़ा मुराद ने कहा आरिफ भाई के इंतकाल की खबर सुनी तो ऐसा लगा जैसे अपने घर का कोई सदस्य चला गया है बल्कि हर भोपाली को ऐसा लगा जैसे उनका अपना कोई चला गया है में आरिफ अकील साहब को 1975 से जानता हूँ तब मेरी उनसे पहली मुलाकात हुई थी भोपाल-उत्तर से 6 बार विधायक का चुनाव जीते है और मध्यप्रदेश के 2 बार मंत्री रहे है आरिफ भाई ने जनता का भरोसा जीता था और ये वही कर सकता है जो जनता के हक में काम करता है आरिफ भाई मेरे अच्छे दोस्तो में रहे है आरिफ अकील साहब अपनी सादगी के लिए चर्चित रहे है सादे कपड़े और पैर में स्पंज की चप्पल ये पहचान थी और सादगी से अपनी ज़िंदगी गुज़ारी है उन्होंने कभी महंगे कपड़ो और लग्ज़री गाड़ियों को अहमियत नही दी और ना वो शो-बाज़ी करते थे उनकी तबियत में फकीरी थी और दिल के बादशाह थे वो हमेशा जनता की सेवा निस्वार्थ भाव से करते रहे है हमेशा अपने काम से पहचाने जाने वाले आरिफ अकील ने हमेशा अवाम की खिदमत की है आरिफ भाई के जनाज़े में हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे ये इस बात की दलील है की आरिफ भाई को भोपाल की अवाम कितना चाहती थी और में अल्लाह से दुआ करता हूँ की अल्लाह आरिफ भाई की मगफिरत फरमाए और जन्नतुल-फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)