विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त कि तैयारी अंतिम दौर मे

Jansampark Khabar
0



 

बिलाल खत्री

अलीराजपुर संयुक्त राष्ट्र संघ (Uno) द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त नजदीक है जैसे जैसे समय आ रहा है तैयारी बढ़ती और उत्साह बढ़ता जा रहा है, तैयारीया अंतिम दौर मे चल रही है।आदिवासी समाज क़े युवाओं मे ड्रेस टीशर्ट बनाने का कार्य जारी है तो पारम्परिक वाध्य यन्त्र तैयार किये जा रहे है।

  आज जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय आयोजन कि तैयारी को लेकर आयोजक कमिटी ने निरिक्षण कर व्यवस्था जायजा लिया और समुचित टेंट,पानी कि व्यवस्था हेतु चिन्ह अंकित कर योजना को अंतिम रूपये दिया। ज्ञात रहे कि ईस वर्ष भी जिला स्तरीय आयोजन जिला मुख्यालय अलीराजपुर कॉलेज ग्राउंड पर ही होगा।जहां जिले भर क़े विभिन्न समाज क़े गणमान्य नागरिक जिले क़े जनप्रतिनिधि और आम जन हजारों कि संख्या मे शामिल होंगे और समाज क़े हक अधिकारों को लेकर वैचारिक रूप से उदबोधन होंगे। आदिवासी संस्कृति सभ्यता परम्परा जल,जंगल,जमीन को बचाने हेतु संकल्प लेकर आदिवासी समाज क़े उत्थान हेतु कार्य करने क़े लिए प्रेरित करते है,सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति हेतु सोपटे वाध्य यन्त्र और नृत्य हेतु विशेष दल आएंगे।इस वर्ष स्थानीय जिले क़े तीनो जनप्रतिनिधि  सांसद अनीता नागरसिंह चौहान,मध्यप्रदेश शासन क़े केबिनेट मंत्री अनुसूचित जाती कल्याण विभाग नागरसिंह चौहान और जोबट  विधायक श्रीमती सेना पटेल जी का मंच से स्वागत सम्मान सहित जिले भर कि अलग अलग प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 500 युवा वालेंटियर को निगरानी हेतु तैयार किया गया है जो कार्यक्रम स्थल से लेकर सांस्कृतिक रैली मे अपनी निगरानी बनाये रखेगी और जगह जगह वीडियो ग्राफी के साथ ही शरारती तत्वों पर भी निगरानी रखेंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)