व्यापारी की दुकान से मोबाइल लूटकर फरार हुवे बाइक सवार, 5 दिन पहले बाइक चोरी हुई

Jansampark Khabar
0

पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बजाय सिर्फ शिकायत ली गई



बिलाल खत्री

बड़ी खट्टाली लूट चोरी की घटनाएं बड़ी खट्टाली चौकी अंतर्गत बढ़ती जा रही है। अपराधियों को अब पुलिस का खौफ भी नहीं रहा। जिले के बड़ी खट्टाली में शुक्रवार दोपहर 1 बजे व्यापारी की दुकान से एक कर्मचारी का मोबाइल लूट कर बाइक सवार फरार हो गए। कर्मचारी ने बताया कि एक बाइक पर 3 युवक आये और जिसमे से एक युवक ने इमरजेंसी फोन करने को लेकर मोबाइल मांगा। इस दौरान कर्मचारी ने मोबाइल युवक को फ़ोन करने दिया। युवक मोबाइल को कान के पास लगाकर बाहर निकला व जैसे ही बाइक पर सवार होकर बदमाश भागे कर्मचारी ने भी पीछा कर दौड़ लगाई शोर मचाया परन्तु तब तक बदमाश मोबाइल लेकर भाग निकले। कर्मचारी ने Oppo AK17 मोबाइल कुछ महीने पहले ही खरीदा था। पीड़ित ने तत्काल सूचना पुलिस को दी।



5 दिन पहले बाइक चोरी हुई- रविवार की रात के करीब 12:30 बजे घर के बाहर खड़ी सीडी डिलिक्स बाइक चोरी हो गयी। वही चोरो ने एक बाइक ओर चोरी करने का प्रयास किया था परंतु वह लॉक तोड़ने में सफल नही हो पाए। पुलिस को इसकी मौखिक सूचना दे दी गयी है। पीड़ित ने बताया कि जिसके बाद भी आज तक रिपोर्ट दर्ज नही की गई। चोरी का प्रकरण दर्ज करने के बजाय सिर्फ शिकायत ली गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)