हजरत किबला सैयद महमुदुल हसन रे.अलह. का 41वा उर्स कल से

Jansampark Khabar
0


शाहरूख खत्री 

जोबट हर साल की तरह इस साल भी हजरत किबला सैय्यद महमुदुल हसन रे.अलह.(बादशाह मियां) का सालाना उर्स कल से शुरू होने जा रहा है । पूरे हर्ष उल्लास वह अकीदत के साथ मनाया जाएगा. नगर के हजरत मार्ग पर स्थित स्थान पर उर्स की तैयारी शुरू हो गई है यहां प्रवेश द्वार पर लाइटों एवं फूलों से सजा कर गेट तैयार किया जा रहा है

वहीं पूरे इलाके को लाइट से सज्जा कर रोशन किया गया है उर्स कमेटी से जुड़े के लोगों  ने बताया कि यहां पर सैकड़ो जायरीन जो की जबलपुर और अन्य स्थानों से तशरीफ लाते हैं उनके रहने खाने की समस्त तमाम सहुलत उर्स कमेटी की ओर से मुहैया कराई जाती है आने वाले जायरीनों को और अ सुविधा न हो इसके लिए नगर में स्थित मुस्लिम जमात खाना में बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर भी तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं 

तमाम व्यवस्थाओं और लंगर

आदि की तैयारी को लेकर कमेटी जुटी हुई है... उर्स कमेटी की ओर से तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है इसमें 25.26 वह 27 अगस्त को सुरक्षा. साफ सफाई बिजली पानी आदि व्यवस्थाओं को करने की मांग की गई है।


कार्यक्रम में जोबट शहर के आसपास के अलीराजपुर भाबरा. खट्टाली नानपुर. उदयगढ़ राणापुर. बोरी झाबुआ कुक्षी और अन्य स्थानों से सैकड़ो जायरीन शिरकत करते हैं। उर्स का कार्यक्रम इस प्रकार है...... तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में 25 अगस्त रविवार को सुबह 9 कुरान ख्वानी और बाद नमाज असर के दरमियान संदल वह चादर शरीफ पेश कर दुआ मांगी जाएगी.. व 26 अगस्त सोमवार को बाद नमाज इशाश जरा खवानी और 27 अगस्त मंगलवार को सुबह 9 बजे कूल की फातिहा  का प्रोग्राम रखा गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)