भोपाल / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के पास स्थित लगभग 35 साल पुराने जनता-क्वार्टर पूरी तरह से जर्जर हो चुके है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है नगर-निगम ने जनता क्वार्टर के 600 क्वार्टर को जर्जर घोषित कर दिया और क्वार्टरों को 28 अगस्त तक खाली करने का अल्टीमेटम भी जारी कर दिया है नगर-निगम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर 2 बार जनता-क्वार्टर को तोड़ने की कोशिश की लेकिन हर बार जनता-क्वार्टर के निवासियों के विरोध करने पर निगम अमले को बेरंग वापिस लौटना पड़ा था
अब नगर निगम ने फिर से नोटिस देकर 28 अगस्त तक क्वार्टर खाली करने की मुनादी करा दी है इस दौरान बिजली विभाग ने जनता क्वार्टर की बिजली सप्लाई बंद कर दी है एवं नगर-निगम ने 15 दिनों से पानी सप्लाई बंद कर रखी है वही जनता-क्वार्टर के रहवासियों का कहना है की हम यहाँ पर पिछले 30-35 सालों से रह रहे है सरकार और प्रशासन बिना मकान दिए हमारे घर को कैसे तोड़ सकती है पहले हमें रहने के लिए घर दिया जाए फिर हम मकान खाली करेंगे इसी बीच कांग्रेस नेता और नरेला विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके मनोज शुक्ला पानी के 3 टैंकर लेके जनता-क्वार्टर के निवासियों के बीच पहुँच गए और टैंकर से पानी सप्लाई करवाई। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा जनता-क्वार्टर में 600 परिवार पिछले 30-35 सालों से रह रहे है हाऊसिंग-बोर्ड और नगर-निगम बिना मकान दिए इनके घरों को कैसे तोड़ सकता है जनता क्वार्टर के लोगो की नगर-निगम ने पिछले 15 दिनों से पानी सप्लाई बंद कर रखी है और बिजली विभाग द्वारा कई क्वार्टर के कनेक्शन काट दिए गए है जनता-क्वार्टर के 600 परिवारों के हितों के लिए मुझे अगर कलेक्टोरेट का घेराव करना पड़े तो में घेराव करूँगा।