खरगौन के बलकवाड़ा क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य ठीक ना होने से रात्रि के समय घर का रास्ता भटकी 35 वर्षीय महिला, डायल-100 ने एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर सुरक्षित उनके घर छोड़ा

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री


खरगोन। जिला के थाना बलकवाड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम खलटका  मे एक 35 वर्षीय महिला मिली है, जिनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक ना होने से घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 23-08-2024 को रात्रि 10:45 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल खरगौन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक राहुल चौहान एवं पायलेट संतोष पटेल ने मोका स्थल पहुँचकर बताया कि रात्रि के समय खलटका ग्राम में 35 वर्षीय महिला जिनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक ना होने से घर का रास्ता भटक गयी थी। डायल 112/100 जवानों ने पीड़ित महिला को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर सुरक्षित उनके ग्राम कातरिया लेकर पहुँचे और परिजनों के सुपुर्द किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)