3 मैचों की सीरीज़ के अंतिम मैच में श्रीलंका ने भारत को 110 रनों से हराकर 27 साल बाद सीरीज़ जीती...

Jansampark Khabar
0



 कोलम्बो / 3 मैचों के अंतिम एक दिवसीय सीरीज़ के तीसरे मैच में आज श्रीलंका ने भारत को 110 रनों की करारी हार देकर 27 साल बाद वन-डे सीरीज़ 2-0 से जीत ली है पूरी सीरीज़ में श्रीलंका के स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाज़ी की। और भारत को हर मैच में ऑल-आउट किया वही भारत की गेंदबाज़ी में वो धार और बल्लेबाज़ी में वो लय नही दिखी जिसके लिए भारतीय टीम दुनिया मे मशहूर है।


श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज़ अविष्का फर्नांडो ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 96 रन बनाए अविष्का बदकिस्मत रहे और 4 रन से अपना शतक चूक गए इसके अलावा श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने 59 रन की पारी खेली वही निसंका 45 रन बनाकर आउट हुए श्रीलंका निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया और भारत के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के रेयान पराग सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 3 खिलाड़ियों को आउट किया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी भारत सीरीज़ के तीनो मैचों में अच्छी शुरुआत करने के बाद लड़खड़ाया है भारत के मिडिल-ऑर्डर के बल्लेबाज़ तीनो मैचों में हुई अच्छी शुरुआत का फायदा नही उठा पाए और श्रीलंका के स्पिनरों के सामने आत्मसमर्पण कर बैठे सिर्फ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ही श्रीलंका के स्पिनरों का खुलकर सामना कर पाए है पहले मैच में 58 रन, दूसरे मैच में 64 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा तीसरे मैच में भी टॉप स्कोरर रहे है। तीसरे मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन, वाशिंगटन सुंदर ने 30 रन, विराट कोहली ने 20 रन, और रेयान पराग ने 15 रन बनाए  श्रीलंका के स्पिनरों ने स्पिन का ऐसा जाल बुना जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ उलझकर रह गए श्रीलंका के स्पिनर वेल्लालागे, असलंका, वंडरर्स, तीक्षणा, ने अपनी फिरकी में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ों को नचा डाला वेल्लालगे ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए जबकी वंडरर्स और तीक्षणा ने 2-2 विकेट चटकाए और भारत की पारी को 138 रन पर समेट दिया। और भारत को 110 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। 96 रन की पारी खेलने वाले अविष्का फर्नांडो को मेन ऑफ द मैच चुना गया और दुनिथ वेल्लालागे को 3 मैचों में 7 विकेट लेने के लिए मेन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार मिला श्रीलंका आखिरी बार 1997 मे भारत से एक-दिवसीय सीरीज़ जीता था और आज 27 साल के बाद श्रीलंका ने भारत को 2-0 से हराकर सीरीज़ जीती है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)