बिलाल खत्रीअलीराजपुर जिले के जोबट में दिनांक 22.08.23 को सूचनाकर्ता रजनीश शर्मा पिता नटवरलाल शर्मा निवासी कालीखेतर की चंदन के पेड की लकडी काटकर चोरी कर ले जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के निर्देशन व जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्ग दर्शन में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु एक में घटित की जिसमे टीम के प्रभारी थाना प्रभारी जोबट उनि मोहनसिंह डावर, एवं सउनि दीपक मालवीया, विक्रम लाखन, के सिह भूरिया, अजय यादव, प्रआर बलवंत, आरक्षक चेनसिह ,मनीष, लेखराम, उदयसिह द्वारा तत्काल रात्रि में रजनीश शर्मा के खेत के आसपास के क्षेत्र को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी की किन्तु बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर जंगल में छिप गये, तब थाना प्रभारी की सुझबुझ के साथ घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले हर मार्ग पर पुरी रात नाकाबंदी कि, जो प्रातः 06.00 बजे कालीखेतार पानगोला जंगल के रास्ते से एक मोटरसायकल पर दो व्यक्ति दिखे जिन्हे घेराबन्दी कर चंदन की लकडी परिवहन करते पकडा जिनकी मोटरसायकल क्रमांक MP 41 MU 3749 पर एक सफेद प् स्टक की बोरी में चंदन की लकडी मिली उक्त व्यक्तियों के नाम पता पुछते अनाकानी करने लगे तो सख्ती से पुछताश करने पर अपना नाम (1) मदन पिता भागीरथ लौधी उम्र 45 साल तथा (2) अनिल पिता मदन लौधी उम्र 21 साल निवासीगण ग्राम नेवरी थाना हाट पिपलिया जिला देवास के होना बताया जिन्हे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जोबट पर अपराध क्रमांक 415/2024 थारा 303(2) BNS 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान और भी चंदन की लकडी आरोपियान के मेमो कथन अनुसार चंदन की लकडी बरामद की गई है, जिसकी किमत 48000/- रुपये व एक मोटरसायकल किमती 38000 रुपये की जप्त है गई है
चंदन की लकडी तस्कर 2 आरोपियों को जोबट पुलिस ने गिरफ्तार किया
August 24, 2024
0
बिलाल खत्रीअलीराजपुर जिले के जोबट में दिनांक 22.08.23 को सूचनाकर्ता रजनीश शर्मा पिता नटवरलाल शर्मा निवासी कालीखेतर की चंदन के पेड की लकडी काटकर चोरी कर ले जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के निर्देशन व जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्ग दर्शन में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु एक में घटित की जिसमे टीम के प्रभारी थाना प्रभारी जोबट उनि मोहनसिंह डावर, एवं सउनि दीपक मालवीया, विक्रम लाखन, के सिह भूरिया, अजय यादव, प्रआर बलवंत, आरक्षक चेनसिह ,मनीष, लेखराम, उदयसिह द्वारा तत्काल रात्रि में रजनीश शर्मा के खेत के आसपास के क्षेत्र को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी की किन्तु बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर जंगल में छिप गये, तब थाना प्रभारी की सुझबुझ के साथ घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले हर मार्ग पर पुरी रात नाकाबंदी कि, जो प्रातः 06.00 बजे कालीखेतार पानगोला जंगल के रास्ते से एक मोटरसायकल पर दो व्यक्ति दिखे जिन्हे घेराबन्दी कर चंदन की लकडी परिवहन करते पकडा जिनकी मोटरसायकल क्रमांक MP 41 MU 3749 पर एक सफेद प् स्टक की बोरी में चंदन की लकडी मिली उक्त व्यक्तियों के नाम पता पुछते अनाकानी करने लगे तो सख्ती से पुछताश करने पर अपना नाम (1) मदन पिता भागीरथ लौधी उम्र 45 साल तथा (2) अनिल पिता मदन लौधी उम्र 21 साल निवासीगण ग्राम नेवरी थाना हाट पिपलिया जिला देवास के होना बताया जिन्हे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जोबट पर अपराध क्रमांक 415/2024 थारा 303(2) BNS 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान और भी चंदन की लकडी आरोपियान के मेमो कथन अनुसार चंदन की लकडी बरामद की गई है, जिसकी किमत 48000/- रुपये व एक मोटरसायकल किमती 38000 रुपये की जप्त है गई है