कुंदा नदी मे बाढ़ का पानी बढ़ जाने पर डूबने से बचाई थी युवती की जान
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा प्रदाय किया गया प्रशंसा पत्र
सूझबूझ एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए बचाई थी युवती की जान
इक़बाल खत्री
खरगोन। दिनांक 16.08.2024 को थाना कोतवाली खरगोन अंतर्गत युवती निवासी सुक्ता जिला बुरहानपुर की कुंदा नदी गणेश मंदीर के पास बाढ़ के पानी में डुबने लगी, जिसे डूबता देख प्रवीण मण्डलोई निवासी विनायक रेसिडेंसी उमरखली रोड खरगोन व समीर खान पिता शब्बीर खान निवासी मुल्लानवाडी खरगोन के द्वारा अत्यंत ही सूझबूझ एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए युवती को डुबने से बचाया एवं नया जीवनदान दिया है ।
उक्त दोनों नागरिकों को खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा अपने कार्यालय मे बुलाकर सम्मानित कर प्रशंसा पत्र प्रदाय किया गया। साथ ही साथ भविष्य मे भी इसी प्रकार के कार्य कर मानव जीवन की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया ।