साजिद राजधानी
फरियादी सागर पिता विजय सिरसाठ उम्र 26 साल निवासी सरस्वती कॉलोनी सेंधवा ने सूचित किया कि कल रात्रि में मेरा Oppo कम्पनी का A54 मॉडल मोबाइल कीमती 15,000 रू का रात्री में शिव डोले में भ्रमण के दौरान गुम हो गया है।
रात्री में थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन की टीम द्वारा शिव डोला भ्रमण कि ड्यूटी करते टीम को रात्री में एक Oppo कम्पनी का मोबाइल कस्बा सेंधवा में मिला था जिसकी सूचना टीम द्वारा रात्री में थाना प्रभारी महोदय को दी गई तथा गुम मोबाइल को रात्री में ही भ्रमण टीम द्वारा HCM की दिया गया।
आज फरियादी द्वारा गुम मोबाइल की सूचना देने पर फरियादी द्वारा मोबाइल का बिल तथा फरियादी का फिंगर से तस्दीक कर उक्त मोबाइल फरियादी को सुपुर्द किया गया।