खरगोन पुलिस ने 12 घंटे के भीतर चोरी के मामले का किया खुलासा

Jansampark Khabar
0

 

 

ग्राम साला मे शिकायती के वेयर हाउस के पास से चोरी हुई थी ट्रेक्टर व ट्राली



पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया

ट्रैक्टर के व्यवसाय से चोरी हुई ट्रैक्टर और ट्राली की कीमत लगभग 05 लाख रुपये पुलिस ने जब्त कर ली


इक़बाल खत्री

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिला खरगोन में संपत्ति एसोसिएटेड अपराध पर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। वयोवृद्ध अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस कप्तान (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बडैल, अति. इसी तारतम्य में थाना सनावद पुलिस टीम द्वारा ट्रेक्टर व ट्राली चोरी करने वाले वाले को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।


दिनांक 25.08.24 को शिकायती सनावद निवासी ने थाना सनावद पर सुचना दी थी कि, दिनांक 24.08.24 को 18.00 बजे 25.08.2024 को 07 बजे मध्यरात्रि में शिकायती सनावद निवासी ने थाना सनावद के दोस्तों के साथ मिलकर ग्राम सभा के पास ग्राम साला से अपने चाचा का स्वागत किया। ट्रैक्टर नंबर MP41AA7954 मय ट्रेली कीमत करीब 05 लाख रुपए का कोई चोर ले गया है। फरियादी की सुचना पर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 260/24 धारा 303(2) भा.न्या.स.का पंजीबद्ध कर प्रकरण मे लिया गया।

सूचना कार्यालय के प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश त्रिया के नेतृत्व में थाना सनावद में पुलिस टीमों का गठन किया गया और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। गया। 

पुलिस टीम के महत्वपूर्ण प्रयास के दौरान टीम को रहने की जानकारी प्राप्त हुई कि, ग्राम साला के ही वाले सौरभ नी गोलू को ट्रेक्टर के साथ क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर संदिग्ध बोरा की खोज की गई सूचना में ग्राम साला से बासवा के बीच सुनसन रोड पर उसे देखा गया। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सुचना के आधार पर सौरभ नी गोलू को घेराबंदी कर पकड़ा गया और पुलिस ने बूथ पर डकैती शुरू की - पुलिस ने शुरू में बदमाश ने चोरी करने से इनकार कर दिया और अपराध में शामिल होने की बात बाद में सामने आई हिकमतअमली से पुछताछ करने पर सौरभ ने बताया कि उक्त कथन ट्रेक्टर ट्राली सौरभ ने अपने साथी नानकराम के साथ मिलकर चुराना स्वीकार कर लिया। 

जिस पर पुलिस टीम के द्वारा असेंबल नानकराम को पकड़ा गया और दोनों से चोरी की गई ट्रेक्टर ट्राली के बारे में मेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे मंेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेातचि अग्रसरित पुलिस टीम ने चोरी गई चोरी या चोरी की गई थी या बसवा नदी नदी के निचले भाग में घर में छिपाकर घर में चोरी करके चोरी की गई थी या फिर पुलिस टीम में शामिल कर लिया। पुलिस के द्वारा दोनों वेदों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 


गिरफ़्तार शुदा आरोपी का नाम

1. सौरभ नीका गोलू चौहान पिता लोकेन्द्रसिंह जाति राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम साला

2. नानकराम पिता सखाराम जाति निहाल उम्र 26 वर्ष निवासी साला


रेस्तरां के व्यवसाय से जप्तशुदा मशरुका

ट्रेक्टर ट्राली रैंक-एमपी-41-एए-7954 किमत करीब पांच लाख रुपये 


पुलिस टीम

उक्त की गई सैक्स मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खंड खरगोन सहायक अभियन्ता रथ के मार्ग दर्शन में एवं निरी. इंद्रेश त्रिमूर्ति के नेतृत्व में उनि करणसिंह डावर, सुनि शिवप्रसाद वर्मा, आर.1012 सुमीत, आर.745 अजयसिंह एलसीडी, आर.07 इसराम एवं अन्य थाने के कर्मचारी विशेष योगदान दे रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)