डायल100सेवा,जिला पुलिस अलीराजपुर द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम

Jansampark Khabar
0

 



बिलाल खत्री

 अलीराजपुर की  रेडियो शाखा के अधिकारीयों द्वारा ग्राम लक्ष्मणी के शासकीय माध्यमिक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100 सेवा की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई । विद्यार्थियों को आकस्मिक परिस्थियों में इस सेवा का कैसे लाभ उठाया जाये इस बारे में बताया गया . अपराधों की रोकथाम में  डायल 100 सेवा के महत्व को समझाया गया। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया जिसमे विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया . अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को डायल 100 डायरी एवं बेग प्रदान किये गए । इस जनजागरूकता कार्यक्रम में जिला डायल 100 प्रभारी उपनिरीक्षक संगीता चौहान, उ.नी. केहरू कलेश, प्रधान आरक्षक थॉमस बारिया, आर. बालूसिंह डाबर एवं विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा  ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)