लंदन / इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी ग्राहम थोर्प का आज 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया वो लम्बे समय से बीमार चल रहे थे उनको कौनसी बीमारी थी फिलहाल इसका पता नही चला है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ग्राहम थोर्प के निधन की जानकारी दी।
ग्राहम थोर्प इंग्लैंड के बेहतरीन मिडिल-ऑर्डर के खिलाड़ी रहे है इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वालों के विशिष्ट क्लब में शामिल रहे है ग्राहम थोर्प ने इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट खेले है जिनमे 44.66 की एवरेज़ से 6744 रन बनाए है इस दौरान उन्होंने 16 शतक एवं 39 अर्धशतक लगाए है इसी तरह 1996 से लेकर 1999 तक 82 वनडे मैच खेले है जिनमे 2380 रन बनाए है इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक लगाए है वही बात करे लिस्ट-A में उन्होंने 10871 रन बनाए है जिसमे 9 शतक शामिल है ग्राहम थोर्प ने ओवर-ऑल 341 प्रथम श्रेणी मैचों में 21937 रन बनाए है जिनमे 49 शतक लगाए है ग्राहम थोर्प ने प्रोफेशनल क्रिकेट में कुल 58 शतक लगाए है इंग्लिश-काउंटी में ग्राहम थोर्प सरे की तरफ से खेलते थे।