खरगोन पुलिस ने 02 गुम नाबालिग बालिकाओ को ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया

Jansampark Khabar
0



दोनों बालिकाओ को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द 

घर से नाराज होकर बिना किसी को बताए चली गई थी दोनों बालिका 

जैतापुर पुलिस की तत्परता से मिली दोनों बलिकाएं


इक़बाल खत्री


खरगोन। दिनांक 16.08.24 को चौकी जैतापुर थाना मैंनगाँव पर सुचना प्राप्त हुई कि, 02 नाबालिग बालिकाएं जिनकी उम्र 14 व 16 वर्ष है अपने मामा लालुराम निवासी ग्राम छटलगाँव आई थी । किसी बात पर नाराज होकर दोनों बालिकाएं अपने मामा के घर से बिना बताए कहीं चली गई थी । 

 सुचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी जैतापुर उनि सुदर्शन कलोसिया के द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम को तत्काल दोनों बालिकाओं की सर्चिंग के लिए लगाया गया। दोनों बालिकाओ की जानकारी एकत्रित की गई । 

परिणामस्वरूप पुलिस टीम को सूचना मिली की दोनों बालिका ग्राम गोपालपूरा-राजपुरा के बीच एस्कॉन टेम्पल के पीछे है। पुलिस टीम ने प्राप्त सुचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुँच कर दोनों बालिकाओ को सकुशल दसत्याब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया । 

इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी मैंनगाँव कैलाश चौहान के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी जैतापुर उनि सुदर्शन कलोसिया, प्रआर मोहन मेढ़ा, प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल, आरक्षक अमित, आरक्षक प्रशांत एवं महिला आरक्षक सोनू का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)