दिनांक 29.08.2024
“आनलाईन होटल बुकिंग के नाम फ्राड हुई राशी को साइबर हेल्पलाइन न.1930 में शिकायत दर्ज करवाकर थाना कुक्षी पुलिस द्वारा पीडित की फ्राड हुयी राशी को वापस दिलवाने में सफलता हासिल की । ”
(साईबर हेल्पलाईन न.1930)
साइबर शिकायत क्रमाँक-22106240012959/2024
दिनाँक 05.06.2024 को आवेदक ............. निवासी कुक्षी के द्वारा साईबर क्राईम शिकायत क्रमाँक 22106240012959/2024 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गयी है कि सोनार बंगला के नाम से आनलाईन होटल बुकिंग के लिये वाट्सअप न. ********* पर क्यु आर कोड( यूपीआई न.rahul52855@pnb) से होटल बुकींग के लिये राशी 21,600/ रुपये डालने का बताने पर आवेदक द्वारा उक्त राशि जमा कर दी गयी थी ।बाद आवेदक को शंका होने पर तत्काल साईबर हेल्पलाईन न.1930 (NCRP-नेशनल साइबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल 1930) पर काँल करके उक्त शिकायत दर्ज करवायी गयी थी।
उपरोक्त साइबर संबंधी फ्राड की शिकायत को धार पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान एसडीओपी महोदय कुक्षी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने एक टीम गठित की । टीम द्वारा NCRP पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे आवेदक के खाते की जानकारी बैंक से ली गई तथा जिस बैंक में आवेदक का पैसा ट्रांसफर हुआ था उसकी जानकारी लेते हुवे संबंधित बैंक के खातो में होल्ड लगाया गया । थाना कुक्षी में जाँच होने पर न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायालय कुक्षी के आदेश के पालन में पीडित को आज दिनांक 29.08.2024 को फ्रांड हुई राशी 21,600/ रुपये वापस मिले है। जिसमें पीडित द्वारा थाना कुक्षी पुलिस का आभार माना है ।
इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, उनि उर्मिला रावत,सउनि चंचलसिंह चौहान , प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, सायबर सेल आर. प्रशांतसिंह चौहान की महत्वपुर्ण भुमिका रही है ।