दाम्बुला / महिला T-20 एशिया-कप के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने इतिहास रच दिया फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहली बार एशिया-कप जीत लिया इससे पहले श्रीलंका 5 फाइनल भारत से हार चुका है और आखिरकार 6वी बार फाइनल खेलते हुए खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया।
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रनों का चुनोतिपूर्ण स्कोर खड़ा किया भारत की तरफ से बेहतरीन फार्म में चल रही स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 60 रन बनाकर आउट हुए इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 30 रन और ऋतु घोष ने 29 रन बनाए कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा आज ज़्यादा कुछ कर नही पाई और सस्ते में पवैलियन लौट गई श्रीलंका के सामने भारत ने 166 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाबी पारी खेलने उतरी श्रीलंका के खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज़ में बैटिंग की कप्तान चमारी अटापट्टू जो पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त फार्म में रही फाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 61 रन ठोंक दिए तीसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी करने उतरी हर्षिता समरविक्रमा ने भी बहुत तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 69 रन की मैच विनिंग पारी खेली और अपनी टीम को एशिया-कप का विजेता बनाकर ही वापिस लौटी हर्षिता का साथ कविशा दिल्हारी ने बखूबी दिया और नाबाद 30 रन बनाए श्रीलंका के इन तीन खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से श्रीलंका पहली बार एशिया-कप का खिताब पर कब्ज़ा ज़माने में कामयाब रही और भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत के सभी गेंदबाज़ पूरी तरह बेअसर रहे और श्रीलंका को जीत हासिल करने से नही रोक पाए।