दाम्बुला / भारतीय महिला गेंदबाज़ों की घातक गेंदबाज़ी और स्मृति मंधाना के नाबाद अर्धशतक के बदौलत भारत ने महिला T-20 एशिया-कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर रिकार्ड 9वी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन का मामूली स्कोर बनाया भारत की तरफ से रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट लेकर बांग्लादेश को 80 रन पर रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई बांग्लादेश की तरफ से निगार सुल्ताना ने सबसे अधिक 32 रन की पारी खेली भारत को मिले 81 रन के लक्ष्य को भारतीय ओपनरों शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने बौना साबित करते हुए 10 विकेट की आसान जीत दिला दी बेहतरीन फार्म में चल रही स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों पर 55 रन की नाबाद पारी खेली इसी तरह शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में 26 रन बनाए और भारत महिला T-20 एशिया-कप के फाइनल में 9वी बार पहुँच गया अब तक खेले गए 8 फाइनल मैचों में भारत ने 7 बार खिताब जीता है सिर्फ एक बार बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता है पाकिस्तान और श्रीलंका अभी तक एशिया-कप का खिताब नही जीत पाई है भारत का 8वी बार खिताब जीतना तय माना जा रहा है।