बिलाल खत्री
अलीराजपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अलीराजपुर जी एस प्रजापति ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले में उच्च भोजन एवं शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को छात्रावास निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया । जिसके तहत कन्या छात्रावास थोडसिंधी का निरीक्षण किया । इस दौरान शाला परिसर , छात्रावास परिसर, किचन , शौचालय , आदि का निरीक्षण किया गया । इस दौरान जिला प्रशासन निर्धारित प्रतिवेदन के आधार पर आगामी दिनो में मूल्यांकन एवं अन्य जानकारी को अंकित कर कर संबंधित छात्रावास की रैंकिंग दी जाएगीं। इस दौरान प्राचार्य श्रीमती भंवर समेत रसोईये आदि उपस्थित थे।
रक्तदान एंव स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेवें - कलेक्टर डॉ बेडेकर |
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि सर्व साधारण - आम नागरिकों के लिए दिनांक 20 जुलाई 2024 को प्रातः 9 बजे से शाम 04 बजे तक निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉन बॉस्को एकेडमी स्कूल अलीराजपुर में किया जा रहा है यहॉ पर विशेषज्ञों द्वारा कई प्रकार की बीमारियों के संबंध में जांच , उपचार एवं सलाह निः शुल्क दी जाएगी । इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने समस्त आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आ कर उपचार या रक्तदान करें ।
रक्तदान कीजिये , मानवता के हित में काम कीजिये - कलेक्टर डॉ बेडेकर
स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में बैठक आयोजन दिनांक 22 जुलाई 2024
अलीराजपुर डिप्टी कलेक्टर जी पी अग्रवाल ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 गरिमामय तरीके से आयोजित करने के लिये दिनांक 22.07.2024 को टीएल बैठक के बाद समय दोपहर 12 बजे से कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
दो दिनी गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जाएगा - प्राचार्य डॉ. बारिया
अलीराजपुर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस क्रांतिकारी शहीद छितुसिह किराड शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर की प्राचार्य डॉ. अल्पना बारिया ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 21 एवं 22 जुलाई, 2024 को दो दिनी गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जाएगा ।