जनसुनवाई का आयोजन हुआ

Jansampark Khabar
0


जिला ब्यूरो 
बिलाल खत्री

अलीराजपुर  प्रति मंगलवार के भांति जनसुनवाई का आयोजन संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीस पांडे की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में आयोजित की गई है। जनसुनवाई में विभिन्न शिकायतों से संबंधित 20 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए ।इस दौरान उदयगढ विकासखंड के  ग्राम भांडा खापर के निवासियों ने आवेदन दिया कि ग्राम में लगभग 25 सौ की आबादी निवासरत है जहां सिर्फ 1 नलकूप होने के कारण पानी की समस्या बनी रहती है पानी की समस्या को समाप्त करने के लिए अन्य फलियों में भी नलकूप खनन किया जाए । संयुक्त कलेक्टर सुश्री भंवर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीस पांडे ने इन शिकायतों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सौंप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।इसी तरह अलीराजपुर विकास खंड के ग्राम बोरकुआ निवासी श्रीमती भूरी चमेलका ने आवेदन दिया कि उसके पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में 2 वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन आज तक उसे विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा पाया है साथ ही ससुराल द्वारा कृषि भूमि से भी वंचित किया जा रहा है उन्होंने आवेदन किया की हक की भूमि उन्हें दिलाई जाए साथ ही उन्हें शासन अंतर्गत  पेंशन की भी व्यवस्था की जाए। इस आवेदन को लेकर संयुक्त कलेक्टर सुश्री भंवर ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को जांच कर और संबंधित को पात्रता अनुसार पेंशन दिलवाने के निर्देश दिए । इस दौरान सीसी रोड. , जमीन विवाद , कब्जा , नाली निर्माण , विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने आदि से संबंधित शिकायतों के आवेदन प्राप्त किए और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की समस्त प्रकार की शिकायतों का समय सीमा मे पूर्ण कर प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को अवगत कराए । इस दौरान संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 के लिये पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 

अलीराजपुर  जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 के लिये पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भरें जाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया कि यह पुरस्कार उन बच्चों को जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है, को दिये जाएगें। जिन्होंने बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र, पर्यावरण, कला और संस्कृति के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया हो वे इस पुरस्कार के पात्र होगें। ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई 2024 तक राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in. पर ऑनलाइन किये जा सकते है।

      कल्याण संयोजक, जिला अलीराजपुर के पद रिक्त होने के चलते नए चयन हेतु

अलीराजपुर  कैप्टन भू.र्पू नौ सैनिक  अजय शर्मा रतलाम ने बताया कि कल्याण संयोजक जिला अलीराजपुर का पद रिक्त होने के चलते नए संयोजक के चयन की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी। इस पद के चयन हेतु अलीराजपुर जिले के इच्छुक भूतपूर्व सैनिक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम से 10 अगस्त 2024 तक संपर्क कर अधिक जानकारी तथा आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते है।

                    24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 8.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

 अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 8.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -6.0 , जोबट में -7.0 ,उदयगढ़ में -6.1 , च. शे. आ. नगर में -6.0, कट्ठीवाड़ा -26.0, सोण्डवा में -1.0 कुल 52.1 वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 30 जुलाई तक 453.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -560.4, जोबट -480.0, उदयगढ़ -427.2, च. शे. आ. नगर -374.6, कट्ठीवाड़ा -582.0 , सोण्डवा -299.0 कुल 2723.2 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 533.2 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)