भोपाल / भारत के महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी और भोपाल की आन-बान और शान के प्रतीक बरकतुल्लाह भोपाली की जयंति के अवसर पर बरकतुल्लाह यूथ फोरम भोपाल की जानिब से भोपाल की ऐतिहासिक मोती मस्ज़िद की बगिया में वृक्षारोपण किया गया और देश की आज़ादी में उनके योगदान को याद किया गया।
बरकतुल्लाह यूथ फोरम भोपाल के अध्यक्ष अनस अली ने कहा मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली हमारे भोपाल के गौरव है हम सब उनसे बेहद प्रेम करते हैं सम्मान करते हैं उन्होने काबुल में देश की पहली अस्थायी सरकार बनाई उसके प्रधानमंत्री बने उन्होने देश के लिये अपनी ज़िंदगी लगा दी उनका बस एक ही मकसद था देश अग्रेज़ो से आज़ाद हो। उनका जीवन हमे देशभक्ति देश प्रेम और भाई चारे की प्रेरणा देता है।