बिलाल खत्री
अलीराजपुर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का
उद्घाटन कार्यक्रम दिनांक 14 जुलाई 2024 दोपहर 1 बजे मुख्य अतिथि वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति मंत्री नागरसिंह चौहान एवं अध्यक्षता के रूप में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती अनिता चौहान द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज का होना हम जिले वासियों के काफी गर्व का विषय है इस कॉलेज के कारण यहाँ केन्द्र स्तर तक की शिक्षा पाना मुमकिन हो पाएगा । इस कॉलेज में नए विषय के साथ नए स्टॉफ भी आएगा जिससे जिले में उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार हो पाना मुमकिन होगा । उन्होने समस्त उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके गृह निवास के आस पास कोई छोटा बच्चे अगर स्कूल या आगनवाडी नहीं जाता है तो उसके मॉ पिता को समझाइश देकर उक्त बच्चे को स्कूल पहुंचाने का प्रयास करें जिला का कोई बच्चा शिक्षा विहीन नहीं होना चाहिए । उन्होने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि एक पेड़ मॉ के नाम अवश्य लगाए ।इस दौरान वन,पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति मंत्री नागरसिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं केन्द्र सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी द्वारा निरंतर शिक्षा के स्तर को सुधारने के प्रयास किए जा रहे। उनकी मंशा अनुरूप प्रदेश में 55 नए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअल शुभारंभ आज गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इंदौर से किया जा रहा है । हमारे जिले को भी इतनी बड़ी सौगात मिली है जिससे हम सभी प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार को आभार व्यक्त करते है । इस दौरान उन्होने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राएं आने वाले दिनो में भूगोल , संस्कृत , बायो-टेक्नोलॉजी आदि विषयों में स्नातक करे अपने जीवन में नए मुकाम हासिल कर सकते है । हमारे क्षेत्र के बच्चे शिक्षा बिच में छोड देते है जो कि गलत है जीवन में कुछ पाने के लिए हम सभी को कड़ी मेहनत करना होती है कड़ी मेहनत शिक्षा के बिना अधूरी है इसलिए सर्वप्रथम हम सभी को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए ताकि भविष्य में लक्ष्य अनुरूप शिक्षा प्राप्त कर हम अपने जीवन में सफल हो सके । हमारे क्षेत्र में पहले शिक्षा का स्तर इतना अच्छा नहीं था किन्तु अब समय बदल गया है ग्रामीणों के साथ बच्चे भी शिक्षा का महत्व समझने लगे । हम सभी को प्रत्येक दिवस शिक्षा के साथ साथ अपने शारीरिक शिक्षा की ओर भी ध्यान देना चाहिए छात्र अवस्था में सभी को दौड , व्यायाम , योग आदि करना चाहिए जिससे हमारे शरीर में शक्ति, गति, धीरज, समन्वय, लचीलापन, चपलता और संतुलन जैसी गतिक क्षमताओं का विकास होगा । इस दौरान उन्होंने उपस्थित समस्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को इस कॉलेज की बधाई दी ।इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी , प्राचार्य श्रीमती अल्पना बारिया , भोपाल से आए एसओडी एसएस सिंह , जनप्रतिनिधि मुकु परवाल , समेत कॉलेज स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थी।