खरगोन पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Jansampark Khabar
0


अवैध जुआ खेलने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना मंडलेश्वर पर किया आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी 58 हजार रुपये व 52 ताश पत्ते की गड्डी जप्त


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज अतुल सिंह द्वारा जुआ सट्टा अवैध संचालन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) मनोहर सिंह बारिया, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर)  तरुणेन्द्र सिंह बघेल के निर्देशन मे जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी को लेकर थाना मंडलेश्वर पर अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।


दिनांक 30.07.24  को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, पीएचई फिल्टर प्लांट के पास ग्राम जलुद मे कुछ लोग ताश पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर  मुखबिर की सूचना पर पीएचई फिल्टर प्लांट के पास ग्राम जलुद के लिए तत्काल रवाना किया गया, जहां पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई। जिसमे मौके पर जुआ खेलते कुल 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया। उसी में कुछ लोग जो जुआ खेल रहे थे, मौके से पुलिस को देख कर अंधेरे व झाड़ियों का फाइदा उठा कर भाग गए । 

मौके पर मिले चारों व्यक्तियों से पुलिस टीम ने ताहिर के हाथ मे 10 ताश पत्ते नगदी 6000/- रूपये,  निलेश के हाथ मे 12 ताश पत्ते नगदी 17000/- रूपये, चेतन के हाथ से 8 ताश पत्ते नगदी 16000/- रूपये, संतोष के हाथ से 10 ताश पत्ते नगदी 14000/- रूपये व फड से 12 ताश पत्ते व 5000/- रूपये इस प्रकार कुल 52 ताश पत्ते व नगदी रूपये कुल 58,000/- रूपये को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया ।

 आरोपियों के नाम

1. ताहिर पिता दिलीप शेख जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी वार्ड न.14 काली मस्जिद महेश्वर

2. निलेश पिता त्रिलोकचंद कुमावत जाति मारू उम्र 35 साल निवासी ग्राम टिटगारिया थाना ठिकरी जिला बडवानी

3. तन पिता रमेशचंद ठाकुर उम्र 35 साल निवासी ग्राम देतला थाना कोतवाली धार जिला धार हाल मुकाम गली न.01 पान की दुकान के पास भवरकुंआ इंदौर

4. संतोष पिता लखनलाल मोदी गुप्ता उम्र 47 साल निवासी महालक्ष्मीनगर जिला धार 



पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मंडलेश्वर  मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मंडलेश्वर दीपक यादव के नेतृत्व मे उनि राकेश सीसोदिया, प्रआर दिनेश रोमड़े, आर विजय अहिरवार, आर 350 अनुराग, 945 धर्मेन्द्र, आर.372 भगवान, आर सुनील का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)