जामिया हिफ्ज़ुल-क़ुरआन भानपुर में स्वर्गीय आरिफ अकील के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया...

Jansampark Khabar
0


 भोपाल / जमीअत उलमा ज़िला भोपाल के कार्यालय जामिया हिफ्जुल कुरआन चंदन नगर भानपुर में स्व. आरिफ़ अकील साहब के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। 29 जुलाई 2024 को पूर्व मंत्री और विधायक स्व. सैयद आरिफ़ अकील साहब के निधन पर जामिया हिफ्जुल कुरआन चंदन नगर भानपुर भोपाल में जामिया के नाजिम और जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इस्माइल बेग साहब की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें कुरान ख्वानी के बाद स्व. आरिफ़ अकील साहब के लिए इसाल-ए-सवाब और दुआए-मगफिरत की गई। इस अवसर पर जामिया के सभी छात्रों और अध्यापकों और जिला जमीअत उलमा की पूरी टीम के कार्यकर्ता उपस्थित थे। जामिया के नाजिम और जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इस्माइल बेग साहब ने स्व. सैयद आरिफ़ अकील साहब के निधन पर अपने गहरे दुख और शोक का इजहार करते हुए कहा कि स्व. आरिफ़ अकील साहब के निधन से पुराने भोपाल की चालीस साल की राजनीतिक सामाजिक खिदमात का एक सुनहरा अध्याय समाप्त हो गया है। आप लगभग छह बार उत्तरी विधानसभा से लगातार कांग्रेस से विधायक रहे और दो बार मंत्री भी रहे। इस दौरान आप हमेशा यह कोशिश करते रहे कि कभी भी सांप्रदायिक तनाव पैदा न हो और आपसी भाईचारा बना रहे। इस लिए हमेशा धर्म और मजहब के बिना गरीबों और मजबूरों की सेवा करते रहे। हर साल योम-ए-आजादी पर निकलने वाली पैगाम-ए-मोहब्बत रैली इसका एक बड़ा उदाहरण है। साथ ही बड़ी राष्ट्रीय और सामाजिक हस्तियों के हमेशा कद्रदान रहे। उनके नाम पर कई यादगारें स्थापित की। राष्ट्र और मिल्लत की तालीम के लिए बड़े फिक्रमंद थे। आपकी सरपरस्ती में चलने वाले तालीमी इदारे और बाजम-ए-क़ुरआन के नाम से होने वाले आलमी मुज़ाहिरा क़िरात के प्रोग्राम और कुल हिंद आलमी मुशायरे और सराय में आयोजित होने वाली माहाना अदबी नशिस्तें इसकी जिंदा मिसाल हैं। आपकी वफात से आम और खास के लिए एक बड़ा खला है जिसकी भरपाई जल्दी मुश्किल है। मरहूम की बाल-बाल मगफिरत फरमाए और पस्मांदगान अहल-ए-खाना और मुताल्लिकीन को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। अंत में सदर-ए-मजलिस की ही दुआ पर प्रोग्राम का समापन हुआ। इस अवसर पर जामिया के मुदीर मौलाना अज़हर बेग नदवी, मौलाना हनीफ साहब, हाफिज साजिद साहब, मौलाना अतहर नदवी, मजहर बेग, आज़म मिर्ज़ा, अब्दुर-रकीब बाबा विशेष रूप से शामिल थे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)