फाइल फोटो |
बिलाल खत्री
आलीराजपुर जिला अस्पताल का नाम श्रीमंत महाराजा सुरेंद्र सिंह के नाम पर रखनें को लेकर अब मांग उठने लगी है। जिस को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दीक्षित ने जिला प्रशासन सहित वन मंत्री नागर सिंह चौहान,सांसद अनिता चौहान को एक ज्ञापन सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दीक्षित ने बताया कि महाराजा सा ने यह जमीन दान में दी थी और अस्पताल का नक्शा इंग्लैंड से बनवाया था। उसके बाद इसे जनता को समर्पित किया था। जो भवन आज भी मौजुद है। ज्ञात हो कि हॉस्पिटल के सामने बगीचा आदी उनकी ही देन है।
दीपक दीक्षित ने कहा कि ऐसे महाराजा साहब के नाम पर जिला अस्पताल का नामकरण होने से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा सकते है। बता दें कि स्व.महाराजा श्रीमंत सुरेंद्र सिंह जी भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त होकर,विभिन्न देशों में राजदूत रहे और तत्कालीन केंद्रीय शासन में महत्वपूर्ण पदों पर उत्तरदायित्व का निर्वाहन किया।दीपक दीक्षित ने आगे मांग करते हुए कहा कि श्रीमंत महाराजा सुरेंद्र सिंह जी के नाम पर अस्पताल का नाम रखनें की मांग को वन मंत्री नागर सिंह चौहान और सांसद अनिता चौहान ने भी अनुकरणीय मांग मानते हुए सरकार तक इसे पहुंचाने का आश्वासन दिया है।