खरगोन पुलिस ने मंदिरों मे चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश
दिनांक 22.07.24 को 07 मंदिरों मे चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा
पूर्व से इस प्रकरण मे 04 आरोपी थे गिरफ्तार जिनके कब्जे से मंदिर से चोरी किया सामान कीमत लगभग 36,400 /- व नगदी 2000/- को किया जप्त व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल कीमत लगभग 50,000/- रुपये की थी जप्त
• चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार
• गिरफ़्तारशुदा 02 आरोपियों के कब्जे से मंदिर के सामान व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल कुल मशरुका कीमत लगभग 60,800/- रुपये का किया जप्त
इक़बाल खत्री
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना करही के द्वारा मंदिरों मे चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने मे सफलता पाई थी। जिसमे घटना दिनांक से फरार 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने व उनसे चोरी का मशरुका जप्त करने मे सफलता हासिल की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 16-17.07.2024 को 03 मंदिरों व दिनांक 18-19.07.2024 को 04 मंदिरों मे हुई चोरी होने की घटना जिसमे चोरों के द्वारा मंदिरों मे से पूजा का सामान, मंदिर मे लगे पीतल/तांबे के धातु की मूर्तिया आदि पूजा की सामग्री को चोरी करने की सूचना से थाना करही पर क्रमशः अपराध क्रमांक 244/24 धारा 331(4), 305(d) बीएनएस व 245/24 धारा 331(4), 305(d) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । जिसमे पुलिस टीम के द्वारा 04 आरोपियों को पूर्व मे ही गिरफ्तार लिया गया था ।
पुलिस टीम के द्वारा उक्त घटना मे शामिल फरार 02 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर मचलपुर फाटा यात्री प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार करने मे सफलता मिली, गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी किया हुआ मंदिर का सामान व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकल कुल कीमत लगभग 60,800/- रुपये को जप्त किया गया है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम
1. चंदु पिता सन्नु उम्र 37 साल जाति मानठाकुर निवासी जयमलपुरा थाना बडवाह
2. राजेश उर्फ भैय्यु पिता सन्नु उम्र 26 साल जाति मानठाकुर निवासी जयमलपुरा थाना बडवाह
पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी करही निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व मे सउनि मोहन गायकवाड, प्रआर.492 रकमसिंह चौहान, प्रआर.271 श्रीकृष्ण चौहान, प्रआर.826 कैलाश अनारे, आर.776 रामू भदौरिया, आर.248 प्रेम खरे, आर.173 ज्ञानेन्द्र यादव, आर.78 मुकेश डोडवे एवं सायबर सेल खरगोन से आर. अभिलाष डोंगरे, आर. सचिन चौधरी का विशेष योगदान रहा ।