अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता मे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । इस दौरान उन्होने विभागवार लंबित शिकायतों की विभागवार जानकारी ली । बैठक में उन्होने पशुपालन एवं जनजातीय विभाग के प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि 50 दिवस से लंबित शिकायतों का आगामी 1 सप्ताह में निराकरण करना सुनिश्चित करे । पोर्टल पर दर्ज शिकायत एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त निर्देश का पालन करें । इस दौरान उन्होने राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व से संबंधित समस्त प्रकार की शिकायत एवं अभियान में प्राप्त आवेदनों का तीव्रता से निराकरण करें । प्रत्येक गुरुवार को समस्त अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलवार समीक्षा की जाएगी । समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी , संयुक्त प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे, विरेन्द्र सिंह बघेल , एसआर यादव , समेत अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 38.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 38.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -32.6 , जोबट में -33.0 ,उदयगढ़ में - 39.1 , च. शे. आ. नगर में -32.0, कट्ठीवाड़ा -65.0, सोण्डवा में -28.0 कुल 229.7 वर्षा हुई।
जिले में 01 जून से 29 जुलाई तक 445.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -554.4, जोबट -473.0, उदयगढ़ - 421.1, च. शे. आ. नगर -368.6, कट्ठीवाड़ा - 556.0 , सोण्डवा -298.0 कुल 2671.1 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 527.3 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।
तकनीकी शिक्षा मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए
अलीराजपुर तकनीकी शिक्षा मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग के द्वितीय चरण के तहत प्रथम चरण की रिक्त सीटों पर अर्हकारी परीक्षा (10 वीं उत्तीर्ण) के आधार पर 28 जुलाई से 7 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये जा सकेंगे। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अलीराजपुर प्राचार्य श्री बी एस जमरा ने बताया 17 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रतिदिन संस्था में प्रवेश हेतु छात्रों को समस्त दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा । पूरी प्रक्रिया वेबसाइट https://dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी स्वयं या कियोस्क सेंटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है l शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अलीराजपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच संचालित है। काउंसलिंग संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या आने पर 9617240963, 7999932947, 9770340896, 8102728043, 8871691331, 9827843602 में से इन नंबरों पर सीधे संपर्क किया जा सकता है । उक्त जानकारी तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा दी गई ।