विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को लेकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर को लिखा पत्र

Jansampark Khabar
0





 बिलाल खत्री

अलीराजपुर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को देश दुनिया सहित मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों में बड़ी धूमधाम मनाया जाता है। जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला-लालसिंह डावर ने प्रदेश के माननीय मख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा अलीराजपूर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को पत्र भेज कर स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने की मांग की गई है।




जिला पंचायत सदस्य रिंकुबाला डावर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1993 में विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया,जिसको विश्व के आदिवासी समाजजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ धूम -धाम से मनाते आ रहे हैं, मध्यप्रदेश में सभी वर्ग के धार्मिक त्यौहार एवं महापुरूषों की जयंती दिवस मनाने के लिए सार्वाजनिक अवकाश घोषित किये गए है। लेकिन आदिवासी समाज के त्यौहारों एवं महापुरूषों की जयंती दिवस मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित नही किए गए। अतःआदिवासियों का सबसे बड़ा दिवस 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए आदेश जारी करने की मांग की गई है।साथ ही जिला स्तर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर भी एक आवेदन कलेक्टर अलीराजपुर को दिया गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)