उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला अलीराजपुर

Jansampark Khabar
0

 


बिलाल खत्री

अलीराजपुर  जिला उद्यानिकी अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 30.07.2024 को प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय बायर-सेलर मीट कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल मे आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की ओर से उद्यमी श्रीमती अनबाई भंवर निवासी जोबट अपने उत्पादों की प्रदर्शनी के माध्यम से हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हुई। प्रसंस्कृत उत्पादों को माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा सराहा गया। इस कार्यक्रम में  मुख्य उद्देश्य टमाटर, प्याज, अदरक, लहसुन, धनिया, मिर्च, हल्दी आदि पर आधारित उत्पादों को बेहतर बाजार एवं मूल्य दिलाने तथा बायर एवं सेलर को एक सांझा मंच दिलाना था जिससे प्रदेश के किसान अपनी आय बढ़ोतरी की जा सके । सहायक संचालक उद्यान  कैलाश चौहान ने बताया जिले के युवा बेरोजगार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का लाभ ले सकते है। सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम स्थापित किये जाने पर परियोजना की लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपये तक अनुदान दिया जाता है।



 स्वास्थ्य परीक्षण  चन्द्रशेखर आजाद दृष्टिहीन पुनर्वास केन्द्र


  अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद के निर्देशानुसार कुछ दिवस पूर्व चन्द्रशेखर आजाद दृष्टिहीन पुनर्वास केन्द्र चंद्रशेखर आजाद नगर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया था। वहां पर उपलब्ध 12 बच्चों का कुपोषण संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण का आदेश बीएमओ को दिया गया था। संयुक्त कलेक्टर एवं उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया की आदेश के अनुपालन में बीएमओ द्वारा जांच की गई जिसमे एक बच्चा सिकल सेल पॉजिटिव पाया गया जिसका उपचार किया जा रहा है, बाकी बच्चे स्वस्थ पाए गए। उन्होंने बताया की कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में इस प्रकार के औचक निरीक्षण जिले भर में किए जाते रहेंगे।   

 क्लीनिक को सील किया गया 

अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद के निर्देशानुसार जिले मे संचालित निजी क्लीनिकों की जांच करने के लिए आदेशित किया गया । प्राप्त निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीश पांडे द्वारा आम्बुआ स्थित क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उपस्थित व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों को ईलाज किया जा रहा था साथ ही क्लिनिक के नजदीक मेडिकल दुकान का भी संचालन किया जा रहा था। मौके पर संबंधित से क्लिनिक चलाने एवं मेडिकल दुकान चलाने के दस्तावेज की जांच की गई । जांच के दौरान दस्तावेज की परिपूर्ण नहीं होने से संबंधित के क्लीनिक को सील किया गया । साथ ही चेतावनी दी गई बिना मेडिकल दस्तावेज के दुकान आदि का संचालन न किया जाए।



जिले में संचालित स्वास्थ्य केन्द्र , छात्रावास आदि शासकीय परिसरों की जांच की गई - एसआर याद

 
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद के निर्देशानुसार जिले मे संचालित  शासकीय  स्वास्थ्य एवं शिक्षा आदि से संबंधित परिसर के जांच करने के निर्देशित किया गया ।  निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  एसआर यादव द्वारा चंद्रशेखर आजाद तहसील कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व अभियान से जुड़े प्रकरणों को लंबित न रखा जाए साथ राजस्व अभियान में प्राप्त आवेदनों की सूक्ष्म जांच कर निराकरण करें। इसी कडी में तहसीलदार सुश्री प्रियंका ठाकुर द्वार बोरी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ की जानकारी साथ ही साफ सफाई के विशेष ध्यान देने के लिए आदेशित किया ।

  आर्थिक सहायता स्वीकृत
         

अलीराजपुर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कट्टीवाडा  तपीश पांडे ने ग्राम हरसवाट तहसील कट्टीवाडा के छगन पिता सुकलिया उम्र 56 वर्ष की सांप द्वारा काटे जाने से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। उक्त सहायता राशि तत्काल पीड़ित परिवार के वैध वारिस को प्रदान करने के आदेश जारी किये गए है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)