ट्रॉफी के साथ घर लौटे चैम्पियन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात...

Jansampark Khabar
0



 नई दिल्ली / दुनिया जीतकर आज चैम्पियन घर लौट आए है बारबडोस में विगत 3 दिनों से तूफान में फंसी टीम इंडिया को लेने के लिए बीसीसीआई ने एक स्पेशल विमान बारबडोस भेजा जिसका नाम स्पेशल-विमान चैम्पियन 24 वर्ल्डकप रखा था  दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 6.15 बजे टीम इंडिया T-20 वर्ल्डकप ट्राफी के साथ उतरी जहाँ हज़ारों की तादाद में क्रिकेट फैन्स ने टीम इंडिया के चैम्पियनो का स्वागत किया खिलाड़ियों का तिलक और आरती उतारकर स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इसके बाद टीम इंडिया स्पेशल बस द्वारा दिल्ली के ITC मौर्या होटल पहुँचे यहाँ भी टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ इस दौरान T-20 वर्ल्डकप चैम्पियन बनने पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोज़र बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह, कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, द्वारा एक स्पेशल केक काटा गया।


दिल्ली के ITC मौर्या होटल से निकलने के बाद टीम इंडिया प्रधानमंत्री-आवास पहुँची और वहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के चैम्पियनो से करीब 2 घण्टे तक मुलाकात की और जीत की बधाई दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई जहाँ से फ्लाइट के ज़रिए मुंबई पहुंचेंगे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)