अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती कार्यक्रम मनाने को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित

Jansampark Khabar
0



बिलाल खत्री

अलीराजपुर । जिला कांग्रेस द्वारा शनिवार को पटेल फार्म हाऊस पर एक बैठक आयोजित की गईं। बैठक मे पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता, पंच-सरपंच उपस्थित थे । बैठक मे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की  जयंती कार्यक्रम मनाने को लेकर रुपरेखा तैयार की गईं। बैठक में पार्टी संगठन की विभिन्न इकाईयो की सक्रियता और मजबूती को लेकर चर्चा की गई । बैठक मे वरिष्ठ नेताओं ने बताया की अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती कांग्रेस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी, इसको लेकर व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है । नेताओं ने कार्यक्रम को लेकर सभी ब्लॉक अध्यक्ष को जिम्मेदारी सोपी । नेताओं द्वारा उक्त कार्यक्रम मे जिले के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओ, पंच-सरपंच को अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की गईं । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दिवान, कैलाश चौहान,  सानी मकरानी, राजेंद्र टवली, कमलेश पचाया, तरुण मंडलोई, धनसिंह चौहान, सरपंच अंगरसिंह, वरसिंह बारिया, बाथु भाई, कुंवरसिंह, अमान पठान, राजेश भाई, सुरसिंह सोलंकी, नरु भाई, सोनू वर्मा, जीतू अजनार, मनीष चौहान, ईरफ़ान मंसूरी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्तागण   उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)