इंसान जेसी शक्ल वाला मेमना, बकरी ने विचित्र बच्चे को दिया जन्म,इंसान जेसी शक्ल देखे कहा जन्मा

Jansampark Khabar
0


बिलाल खत्री

अलीराजपुर जिले में एक बकरी ने इंसान जैसे दिखने वाले मेमने को जन्म दिया यह चर्चा का विषय बन गया दरअसल बकरी के इस मेमने का सीर इंसान जैसा नजर आ रहा था, वहीं दोनों आंखें भी सामने मिली हुई थी. जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जन्म के बाद बकरी के मेमने की हालत सुरक्षित है।



जानकारी के अनुसार अलीराजपुर जिले के ग्राम पुनियावाट में रहने वाले इडु पिता मूसा के यहां एक बकरी ने मेमने को जन्म दिया मेमने को देखकर सभी हैरान रह गए। मेमने की आंखें और चेहरा इंसानों जैसा था जैसे ही गांव वालों को इस अजीब मेमने के बारे में पता चला, तो लोग इडु के घर पहुंच गए इडु की पत्नी और उसके परिवार ने मेमने के विचित्र होने से अचम्भे मे पढ गये।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)